फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 का आयोजन 27 अप्रैल, 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में किया गया. देर रात तक चले 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों और उन फिल्मों से जुड़े कलाकारों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
अवॉर्ड फंक्शन की शाम को सलमान खान ने आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल के साथ होस्ट कर भी शानदार बना दिया. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जहां राजकुमार राव ने अपने नाम किया तो वहीं आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड. जानिये विनर्स की पूरी लिस्ट
Filmfare Awards 2023 बेस्ट फिल्म
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड. ‘गंगूबाई’ ने 10 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए
Filmfare Awards 2023 बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स
हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म ‘बधाई दो’ को मिला बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवॉर्ड. कुलकर्णी की ‘बधाई दो’ ने क्रिटिक्स कैटेगरीज के 6 अवॉर्ड जीते.
Filmfare Awards 2023 बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल का खिताब राजकुमार राव ने फिल्म बधाई दो में बेहतरीन परफॉरमेंस देकर अपने नाम किया
Filmfare Awards 2023 बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग रोल
आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग का अवॉर्ड
Filmfare Awards 2023: तब्बू को फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (FEMALE) का अवॉर्ड मिला
Filmfare Awards 2023 बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स
भूमि पेडनेकर को फिल्म ‘बधाई दो’ के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला.
Filmfare Awards 2023: बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स
संजय मिश्रा ने फिल्म वेध में शानदार रोल निभा बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड अपने नाम किया
Filmfare Awards 2023: बेस्ट डायरेक्टर
संजय लीला भंसाली को गंगुबाई काठियावाड़ी के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड.
Filmfare Awards 2023: बेस्ट एक्टर स्पोटिंग रोल
अनिल कपूर को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला
Filmfare Awards 2023: बेस्ट एक्ट्रेस स्पोटिंग रोल
शीबा चड्ढा को फिल्म ‘बधाई दो’ के लिए सपोर्टिंग रोल का खिताब अपने नाम किया
Filmfare Awards 2023: लाइफटाइम अचीवमेंट यू
फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रेम चोपड़ा को दिया गया.
Filmfare Awards 2023: बेस्ट लिरिक्स
अमिताभ भट्टाचार्य को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला
Filmfare Awards 2023: बेस्ट प्लैबैक सिंगर
ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को मिला. अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट-1 शिवा’ ने 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते.
Filmfare Awards 2023: बेस्ट प्लेबैक सिंगर ( Female)
‘जुग जुग जियो’ के रंगसारी गाने के लिए कविता सेठ को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल चुना गया