रोहतक रेंज में ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने 87 गुमशुदा बच्चों व 140 व्यस्कों को तलाश कर उनके अपनों से मिलाया
रोहतक:
पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल चलाया गया था। रोहतक रेंज के अंतर्गत जिला रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी में किसी भी कारण से अपनों से बिछड़े एवं गुमशुदा को तलाश कर उनके स्वजनों से मिलाने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत विशेष टीमों का गठन किया गया था। ऑपरेशन मुस्कान के तहत रोहतक रेंज की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा अप्रैल माह के दौरान 87 नाबालिग बच्चों सहित 227 व्यक्तियों को सकुशल बरामद करके उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। रेंज में पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अप्रैल माह में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गहनता से कार्यवाही करके 227 लापता को तलाश कर सकुशल उनके अपनों से मिलाया गया। गुमशुदा को तलाशने व उनके अपनों से मिलाने बारे पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वार्षिक कम्पेन कैलेंडर की अनुपालना में रोहतक रेंज में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया गया था।
रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में चलाए गए अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत रोहतक रेंज पुलिस द्वारा अनेक बच्चों व बड़ों को बरामद करके सकुशल उनके परिजनों से मिलाया गया है। रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए बीते करीब 30 दिनों के अन्दर 227 बच्चों एवं व्यस्कों को तलाश कर उनके परिवारों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। पुलिस की विभिन्न टीमों ने एक माह की अवधि में कड़ी मशक्कत के बाद 87 बच्चों व 140 वयस्कों को तलाशने में सफलता हासिल की गई है, जो किसी कारण से अपनों से बिछड़ गए थे। गुमशुदा को तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत रोहतक पुलिस द्वारा 66 वयस्क (22 पुरुष, 34 महिलाएं), झज्जर पुलिस द्वारा 24 व्यस्क (11 पुरुष ,13 महिलाएं), भिवानी पुलिस द्वारा 44 व्यस्क ( 08 पुरुष, 36 महिलाएं) तथा चरखी दादरी पुलिस द्वारा 16 व्यस्क ( 01 पुरुष, 15 महिलाएं) को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए गए लोगों में 140 व्यस्क व 87 नाबालिग बच्चे शामिल है। विभिन्न स्थानों से बरामद नाबालिग बच्चों में 57 लड़के तथा 30 लड़कियां हैं। बच्चों के परिजनों को भविष्य़ में सावधानी बरतने बारे परामर्श देते हुए बरामद बच्चों को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। नाबालिक बच्चों में रोहतक से 10 जिनमें 02 लड़के व 08 लड़कियां, चरखी दादरी से 09 जिनमे 03 लड़के व 06 लड़कियां, भिवानी से 45 जिनमे 39 लड़के व 06 लड़कियां तथा झज्जर से 23 जिनमें 13 लड़के व 10 लड़कियों को सकुशल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गहनता से कार्रवाई करते हुए लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से करीब 06 वर्ष पूर्व लापता हुए एक महिला सहित दो बच्चों को झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा कोलकाता पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। वही करीब 03 वर्ष बाद सऊदी अरब से 05 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा जिला अजमेर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति संदेहजनक परिस्थितियों में लापता हो गया था। मानसिक रूप से कमजोर एवं 50 दिन से लापता व्यक्ति को थाना माछरौली (झज्जर) की टीम द्वारा सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन स्माइल लापता बच्चों/वयस्कों का पता लगाने और उन्हें सुरक्षित उनके परिवार जनों को सौंपने का अभियान है। इस अभियान के तहत लगातार एक महीने तक गुमशुदा को तलाशने के लिए गहनता से कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के तहत पुलिस द्वारा लापता बच्चों/वयस्को को तलाश कर उनकी पहचान कर, उन्हें रेस्क्यू करके उनके परिवारों से मिलाने की कार्रवाई की गई। विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत सराहनीय ड्यूटी करने वाले जवानों को सम्मानित करने के संबंध में चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। चारों जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को रेंज कार्यालय में जल्द ही उचित इनाम व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।