झज्जर
हाल ही में दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर गेम 2023 में गांव कोथ कलां जिला हिसार निवासी उप निरीक्षक नरेश कुमार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। दक्षिण कोरिया के जियोनबक में 12 मई से 20 मई 2023 तक आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर गेम के अंतर्गत 12 से 14 मई 2023 तक आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 08 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर वापिस आये उप निरीक्षक नरेश कुमार का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य खिलाड़ी उप निरीक्षक नरेश कुमार को पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस ने बधाई दी। बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय झज्जर में स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पहुंचे उप निरीक्षक नरेश कुमार का उत्साहवर्धन करते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन व कार्यालय में तैनात अन्य सहकर्मियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।