झज्जर
थाना सदर झज्जर के एरिया में स्थित एक ईट भट्ठा से मोबाइल फोन चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को काबु किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि मोबाइल फोन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि शेर मोहम्मद निवासी कटरा जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल ईट भट्ठा गांव भदानी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी के संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कुलबीर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चोरीशुदा मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियो की पूछताछ में पहचान मोहित निवासी बामला जिला भिवानी व विशाल निवासी बांस जिला हिसार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।