झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि रविंद्र ने शिकायत देते हुए बताया कि वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य करता है। 31 अगस्त 2021 की रात को गश्त के दौरान सुपरवाइजर ने गांव सिलानी के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पाइपलाइन पर देखा। जब वह उनसे पूछताछ करने के लिए आगे बढ़े तो तीनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। परंतु उनके जरूरी कागजात वही रह गए। अपने कंट्रोल रूम से पता चला कि पेट्रोल पाइपलाइन के साथ छेड़खानी हुई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले पर कार्रवाई करके एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही धर्मेंद्र कुमार की टीम ने किसी अपराधिक मामले में भोंडसी जेल में बंद आरोपी सूरज निवासी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात के स्थान की निशानदेही करवाई गईं। पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करता है उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।