अवैध शराब की पेटियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बादली

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को थाना बादली के एरिया काबू किया गया। सीआईए प्रभारी झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की पेटियों के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आवेश निवासी जिला जींद अवैध शराब का काम करता है। जो गांव बाढ़सा में किराए के मकान पर अवैध शराब बेचने का काम करता हैं। गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा गांव बाढ़सा में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 120 पेटी अलग-अलग मारका की अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान आवेश निवासी भाखेड़ा जिला जींद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *