बहादुरगढ़
चोरी के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वेल्डिंग दुकान से सामान चोरी करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना की एक पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि विजेंद्र निवासी सिदीपुर लोवा ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बादली रोड पर वेल्डिंग की दुकान है। वह अपनी दुकान को बंद करके हरिद्वार चला गया था। दिनांक 19 जून 2023 को अपनी दुकान पर आया तो दुकान के शटर व ताला टूटा हुआ मिला। उसने दुकान के अंदर जाकर सामान को देखा तो चार वेल्डिंग मशीन छोटी, चार ग्राइंडर छोटे, एक ग्राइंडर बड़ा व एक ड्रिल मशीन चोरी हुए मिले। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का मामला दर्ज किया गया। चोरी के उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए थाना की टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में दुकान से सामान चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान साजिद व वसीम दोनों निवासी बसंत बिहार कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों से चोरी शुदा सामान चार वेल्डिंग मशीन छोटी, चार ग्राइंडर छोटे, एक ग्राइंडर बड़ा व एक ड्रिल मशीन बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।