जिला के 05 पुलिस कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, पांच एएसआई बने एसआई

झज्जर

झज्जर जिला पुलिस में तैनात पांच पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के अनुमोदन व निर्देशानुसार झज्जर जिला के 05 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति देकर उन्हें उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा रोहतक रेंज के आईजी श्री राकेश कुमार आर्य के अनुमोदन पर आदेश जारी करते हुए जिला के 05 सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) को उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर जिला के जिन 05 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। उनमें एएसआई मनोज कुमार नंबर 41, रामपाल सिंह 220, राजेश कुमार 838, आजाद सिंह 313 तथा ओम सिंह नंबर 454 झज्जर को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली है।
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस ने पदोन्नती पाने वाले झज्जर पुलिस के जवानों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाना/चौकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *