बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ से झज्जर रोड पर बने पेट्रोल पंप से पानी की टोटिया चोरी के मामले में तीन युवकों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एचएल सिटी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अशोक निवासी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका बहादुरगढ़ झज्जर रोड पर पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी में 3 लड़के आए, उनमें से दो लड़कों ने टॉयलेट में जाकर पानी की टोटिया चोरी कर ली। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराध की सूचना को तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों को काबु किया गया। चौकी मैं तैनात मुख्य सिपाही सुशील कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्ष निवासी बलियाना जिला रोहतक, आनंद व टिंकू दोनो निवासी आर्य नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा टोटियां तथा वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।