स्कूल के विद्यार्थियों ने सेक्टर 6 बहादुरगढ़ थाना का दौरा कर पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना, यातायात व साबइर अपराध के प्रति किया गया जागरुक

बहादुरगढ़

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वीरवार को एक स्कूल के बच्चों द्वारा थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ का भ्रमण करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली बारे जानकारी ली गई। मेरी माटी मेरा देश के तहत थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के बच्चों ने शिरकत कर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों व साइबर अपराध बारे जानकारी देते हुए उनसे बचाव के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशानिर्देश अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। थाना प्रभारी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का कार्य सहयोग व सुरक्षा का है और उसी आधार पर पुलिस कार्य कर आमजन को सुरक्षा प्रदान करती है। वहीं इस दौरान यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को जागरुक किया गया कि 18 साल की उम्र से पहले वाहन ना चलाए। जिनकी उम्र 18 साल हो गई है, वे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट व गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करे। इसके अलावा बाई लेन में चलने व यातायात के अन्य नियमों की पालना अवश्य करे। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि नशा नाश की जड़ है। विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की शपथ दिलाई गई और नशा करने वाले अन्य लोगों को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *