बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ काबु किया गया है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए गांव मांडोठी के एरिया से खरहर रोड पर जोहड़ की तरफ नाकाबंदी की गई। कुछ ही समय मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसके हाथ में बाल्टी थी। बाइक सवार के पास नशीले इंजेक्शन होने के संदेह पर उपरोक्त व्यक्ति को रोककर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस के पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से 40 नशीले इंजेक्शन बरामद हुये। प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील उर्फ बब्लू निवासी मांडोठी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से बरामद नशीले इंजेक्शन की पुष्टि के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर व सरकारी डॉक्टर से राय ली गई तो उन्होंने बताया कि यह इंजेक्शन नशीले हैं और सरकार द्वारा इन पर रोक लगाई गई है। प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में धोखाधड़ी का एक अन्य मामला भी दर्ज है। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात कार्रवाई करते हुए आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।