नई दिल्ली : वीर महापुरषों को हमारा सलाम। यही नारा बुलंद है करोल बाग विधान सभा क्षेत्र के विधायक विशेष रवि का । जिन्होंने अपने अथक प्रसायो से पहाड़ गंज करोल बाग क्षेत्र में जनता के लिए कई सहरानीय कार्य किए हैं। कही बच्चो के लिए पार्क बनवाए तो काफी पुराने भवनों को लाइब्रेरी आदि में तब्दील किया। तो कही गलियों सड़को का नव निर्माण किया। इसी कड़ी में मंगलवार 5 मार्च को पहाड़ गंज के छः टूटी चौक पर क्षत्रिय सम्राट महाराज अनंतपाल तोमर जो को याद करते हुए उनके नाम पर एलईडी बोर्ड का करोल बाग विधायक विशेष रवि ने भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर अमरनाथ राजपूत ( पूर्व प्रत्याशी नगर निगम आम आदमी पार्टी, अशोक तोमर, वेद राजपूत व अन्य कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थिति रहे।
क्षत्रिय सम्राट महाराज अनंतपाल तोमर जो को याद करते हुए विधायक विशेष रवि द्वारा एलईडी बोर्ड का उद्घाटन
