हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. हरियाणा सरकार की ओर जारी आदेशों के तहत 20 से 22 दिसंबर 2024 तक पूरे प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा और 21 दिसंबर को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -हरियाणा में इस साल CET होने की संभावना कम, अभी तक नहीं बन पाए परीक्षा के नियम

राजकीय शोक के दौरान के समय में पूरे हरियाणा में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. इस दौरान कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव चौटाला में होगा।

हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में आज उन्होंने अंतिम सांस ली है. डॉक्टरों ने ओम प्रकाश चौटाला की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है. कल सुबह 8 से 2 बजे तक सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और दोपहर 3 बजे उनको मुखाग्नि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *