विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थ की खरीद फिरौत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को नशीले पदार्थ अफिम के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए रोहद टोल के पास से एक महिला को नशीले पदार्थ अफीम के साथ काबू किया। जिससे 1 किलो 775 ग्राम नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुई। जिसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।