ग्राम स्तर पर गठित होंगी सिविल डिफेंस टीमें : डीसी
झज्जर
विशेष संवाददाता चिमन लाल
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिलेभर में ग्राम स्तर पर सिविल डिफेंस कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने मिशन मोड में कार्य शुरू किया हुआ है। प्रथम चरण में पिछले रविवार को मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षित किए गए है। डीसी ने कहा कि जिलेभर में ग्राम स्तर पर गठित सिविल डिफेंस की टीमें आपदा की हर स्थिति में स्थानीय स्तर पर त्वरित सहायता, जन-जागरूकता और समुदाय की सेवा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उपायुक्त पाटिल ने जिलावासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे आगे आकर सिविल डिफेंस टीम का हिस्सा बनें और समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। विशेषकर युवा, पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक, सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस सहित ऐसे पुरुष और महिला जो समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा शक्ति रखते हैं। डीसी ने कहा कि आपदा की घड़ी में सबसे बड़ी ताकत समाज की एकजुटता और जागरूकता होती है। इसी सोच के तहत गांवों में नागरिकों को संगठित कर सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जा रही है।
ये टीमें न केवल आपदा प्रबंधन में सहयोग करेंगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था, जन-जागरूकता अभियानों और अन्य सामाजिक सेवाओं में भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे किसी भी संकट की स्थिति में प्रभावी रूप से कार्य कर सकें। डीसी ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईओ अमित बंसल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कैसे जुड़े सिविल डिफेंस टीम से
ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा
सिविल डिफेंस टीम में शामिल होने के इच्छुक नागरिक https://forms.gle/cVz4UcY8ofX3FMtw9 लिंक पर जाकर या संबंधित क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इच्छुक जन अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर आसानी से क्यू आर कोड स्कैन करके या फिर उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण अपनी पसंद के कार्य और क्षेत्र के हिसाब से कर सकते हैं।