स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झज्जर शहर में निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा

विशेष संवाददाता चिमन लाल

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

झज्जर,

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य आयोजन में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तिरंगा यात्रा की रूपरेखा और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा में सभी विभाग अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और नागरिकों, खिलाड़ियों, महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर तिरंगा यात्रा को यादगार बनाएं। डीसी ने बताया कि देशभक्ति के गीतों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच तिरंगा यात्रा महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक पहुंचेगी, जहां वीर सैनिकों को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद यात्रा भगत सिंह चौक, छिकारा चौक होते हुए आम्बेडकर चौक पहुंचेगी, जहां इसका भव्य समापन होगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल हों और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को एक यादगार अवसर बनाएं। इस मीटिंग में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी व जिला प्रशासन की तरफ से डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, एसडीएम अंकित कुमार चौकसे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *