विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला में चलाया जा रहा है नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी है। निरीक्षक सतीश कुमार की पुलिस टीम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्या मंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को नशा न करने के प्रति शपथ दिलाई। स्कूल के विद्यार्थियों ने आमजन को नशा न करने तथा नशे से दूर रहने के लिए जागरूक रैली निकाली गई। निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि झज्जर पुलिस का उद्देश्य है आमजन व विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना ताकि इस दलदल में कोई ना फसे। उन्होंने आगे बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन को अंधकार की ओर धकेलता है जिससे समाज में उसे बुरी नजर से देखा जाता है। जो व्यक्ति नशा करता है वह धीरे-धीरे करके अपने शरीर को खोखला कर लेता है जिससे वह अपने परिवार को भी अंधकार की ओर धकेलता है। इसलिए झज्जर पुलिस लगातार नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन व विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बता रही है। झज्जर पुलिस का उद्देश्य है जिला को नशा मुक्त बनाना, यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर नशा से दूर रहे।