पुलिस कमिश्नर शशि भूषण कुमार सिंह के आदेश पर उत्तरी बाहरी जिले के शाहबाद डेयरी थाने के एक इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
इन पुलिसकर्मियों की जन्माष्टमी पर सुरक्षा और कानून एवं व्यवस्था के लिए रोहिणी के इस्कॉन टेंपल पर डयूटी लगाई गई थी। लेकिन ये पुलिसकर्मी डयूटी से गायब मिले।
पुलिस कमिश्नर शशि भूषण कुमार सिंह रोहिणी में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा व्यवस्था/तैयारियों के सिलसिले में रैली स्थल पर गए थे। इसके बाद वह मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने इस्कॉन टेंपल चले गए। उन्हें वहां पर बहुत अव्यवस्था मिली। पुलिसकर्मी डयूटी प्वाइंट से गायब मिले। पता चला कि जितने पुलिसकर्मियों की डयूटी वहां पर लगाई गई थी उनमें से लगभग आधे पुलिस कर्मी वहां पर मौजूद ही नहीं थे।
पुलिस कमिश्नर ने तत्काल उन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
उत्तरी बाहरी जिला पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि शाहबाद डेयरी के एटीओ इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड
