विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना साल्हावास के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर के प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोशन मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ गांजा लिए उसे बेचने की फिराक में खोरडा बहु रोड नजदीक ग्रीन वैली होटल के पास खड़ा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसको संदेह के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 236 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान रोशन निवासी गांव पिलाना जिला रोहतक के तौर पर की गई। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।