BJP की पहली सूची में दिल्ली विधानसभा चुनाव में हो सकते हैं चौंकाने वाले नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. चुनावी जीत हासिल करने के लिए हर पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कभी झुग्गियों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता पहुंच रहे हैं तो कभी एक के बाद एक स्कीम का ऐलान किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि बीजेपी भी दिसंबर महीने की शुरुआत में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्र बताते हैं कि 35 से 40 नामों की अपनी पहली लिस्ट बीजेपी जारी कर सकती है. इनमें कई युवा उम्मीदवार भी होंगे।

बीजेपी के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी को 2019 में छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह को बीजेपी दक्षिण दिल्ली से मैदान में उतार सकती है. 2019 में उन्हें इस सीट से भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने हराया था. विजेंदर सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे।

विजेंदर सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ एक फोटो डाली थी, जिसके बाद उनकी चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गईं।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के दो पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, और एनडीएमसी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय उम्मीदवारों की सूची में शामिल हो सकते हैं ।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आने वाले कुछ लोगों को आगामी चुनाव का टिकट मिल सकता है. हाल ही में आप के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी को ज्वाइन किया है।

दिल्ली विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 2025 में खत्म हो रहा है और फरवरी में चुनाव होने की संभावना बनी हुई है. आम आदमी पार्टी ने साल 2020 विधान सभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं. वहीं साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीत कर पूरे बहुमत से सत्ता अपने नाम की थी।

हालांकि, करीब दो महीने से भी कम वक्त में आयोजित होने वाले चुनाव इस बार आम आदमी पार्टी के लिए आसान नहीं होंगे. बीजेपी ने यमुना की सफाई, शराब नीति और केजरीवाल के बंगले से लेकर सड़कों के मुद्दों को आम लोगों तक पहुंचाया है और निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *