दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के रमेश विधूड़ी को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी है.
कालकाजी में जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है. भारतीय जनता पार्टी बीते 30 साल से यहां जीत की तलाश में थी और इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने यहां साल 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी और इस बार हैट्रिक पूरी कर ली.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती और अवध ओझा चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल को BJP के परवेश वर्मा ने शिकस्त दी. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली की जंगपुरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया. पटपड़गंज सीट पर अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं. अवध ओझा को बीजेपी ने रवींद्र नेगी ने हराया.
मनीष सिसोदिया ने अपनी पटपड़गंज सीट अवध ओझा के लिए छोड़ दी थी. अब दोनों उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. सिसोदिया ने हार स्वीकार कर ली है. सिसोदिया से जब सवाल पूछा गया कि हार की क्या वजह रही? इस पर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी और फिर आपको बताएंगे.
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के परवेश साहेब सिंह वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी है. बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही. दिल्ली में बीजेपी को 47 और AAP को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस का फिर सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है.