आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे हैं. यानी बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की अच्छी से क्लास लगाई है. जब भी आईपीएल का जिक्र होता है तभी बल्लेबाजों की बात जरूर होती है.
क्योंकि इस लीग को हमेशा से बल्लेबाजों के लिए माना गया है. इस लीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी शैली के खिलाफ जाते हुए खूब रन बटोरे हैं. आज आपको उन तीन बैट्समैन के बारे में बताते हैं जो फिफ्टी लगाने के मामले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ गए. इस लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज का नाम भी शामिल है
.लिस्ट में पहला नाम आता है निकोलस पूरन का. निकोलस पूरन लखनऊ की टीम के लिए खेलते हैं. आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए पूरन ने 15 गेंदों में 62 रन बना डाले थे. स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो था 326.31 का. अपनी इस पारी में पूरन ने 4 चौके के साथ 7 छक्के लगाए थे.
दूसरा नंबर है कोलकाता के जेसन रॉय का. जेसन रॉय ने आईपीएल 2023 में कमाल की पारी अपने बल्ले से निकाली थी. सीएसके के खिलाफ खेलते हुए 19 गेंदों में ही जेसन रॉय 61 रन बना चुके थे. इस पारी में जेसन रॉय ने 5 चौकों के साथ 5 छक्के लगाए थे. स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो रहा था 234.61 का.
जी हां. अगर आप आईपीएल फॉलो नहीं करते हैं तो अजिंक्य रहाणे का नाम आपको हैरान कर सकता है. अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 19 गेंदों में 61 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे की छवि धीमी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. इस पारी में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 7 चौके के साथ 3 बड़े-बड़े छक्के भी निकले थे.