आईपीएल 2023 की तस्वीर कुछ हद तक साफ होती जा रही है. सभी टीमें आईपीएल के आधे-आधे मुकाबले खेल चुकी हैं. टीमों के खेल को देखकर कहा जा सकता है कि कौन सी टीमें प्लेऑफ के लिए जा सकती हैं.
पिछले सीजन की बात करें तो कई टीमें निचले पायदान पर थीं. पर इस सीजन उन टीमों ने शानदार कमबैक किया है. लेकिन एक बात आपको बता देते हैं कि ये आईपीएल है बॉस, एक मैच से ही पूरी तस्वीर बदल जाती है. आपको बताते हैं कि कौन सी 4 टीमें इस समय प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे हैं.
1. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले सीजन भी आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. इस बार भी ये टीम कमाल का खेल दिखा रही है. खेल को देखकर कहा जा सकता है कि प्लेऑफ में इस टीम की जगह पक्की है. संजू शानदार कप्तानी का नजारा पेश कर रहे हैं.
2. चेन्नई सुपर किंग्स
नंबर 2 पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिनिश कर सकती है. धोनी की टीम ने दिखा दिया है कि पिछले सीजन कितने भी खराब जाएं पर अगर टीम में दम है तो कोई भी नहीं रोक सकता है. उम्मीद है कि धोनी अपनी आखिरी आईपीएल कप्तानी में टीम को आईपीएल का बॉस बना दें.
3. गुजरात टाइटंस
पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस इस सीजन भी कमाल का खेला दिखा रही है. कप्तान हार्दिक अपनी कप्तानी में कमाल की ट्रिक दिखा रहे हैं. हालांकि पिछले सीजन के मुकाबले टीम के खेल में कमी आई है. पर टीम को आता है कि किस तरह से अपनी कमी को ताकत में बदला जाए.
4. लखनऊ सुपरजाएंट्स
आखिर में चौथे नंबर पर केएल राहुल की लखनऊ टीम रह सकती है. टीम ने अपने खेल को बनाए रखा है. सभी खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं. कमाल की बात ये है कि कप्तान साहब आगे से टीम को लीड कर रहे हैं. तो ये वो चार टीमें हैं जो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं.