Lawrence Bishnoi और गोगी सिंडिकेट में शामिल गैंगस्टर गिरफ्तार, 16 केस थे दर्ज

Lawrence Bishnoi और गोगी सिंडिकेट में शामिल गैंगस्टर गिरफ्तार।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोगी सिंडीकेट (Gogi Syndicate) के एक गैंगस्टर (Gangster) को गिरफ्तार किया है।

आरोपी बीते तीन साल से फरार चल रहा था। इसका नाम योगेश उर्फ हिमांशु बताया गया है। इस पर हत्या की कोशिश, डकैती, लूट जैसे 16 आपराधिक केस दर्ज मिले हैं। पुलिस ने इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल (Automatic Pistol) और दो कारतूस बरामद किए हैं।

डीसीपी आलोक कुमार के अनुसार, हत्या के प्रयास में सजा काटने के दौरान योगेश को जून 2020 में 45 दिन की पैरोल मिली थी। इसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गया था। 22 मई को जब इसे पकड़ा गया, तब पुलिस से बचने के लिए इसने फायरिंग भी की थी। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी थी। इसके बाद इसे ब्रिटानिया चौक के पास से दबोच लिया गया। जेल से निकलने के बाद बदमाश अपने गैंग के अन्य बदमाशों की आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके रहने का भी इंतजाम करता था। योगेश नरेला थाने का घोषित बदमाश है। इस पर 2019 में नरेला थाने में हत्या की कोशिश का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

वहीं, इससे पहले 22 मई को पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के चार शूटरों (Shooter) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल के अलावा 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे।

उस दौरान पंजाब पुलिस के डीजीपी ने कहा था कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस शूटरों को उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था। उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *