तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मदद के लिए गई एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम वहां से वापस आ गई है.NDRF की टीम जब वहां से रवाना हुई तो अदाना एयरपोर्ट पर लोगों ने तालियां बजाकर टीम का शुक्रिया अदा किया.
तुर्की के अदाना एयरपोर्ट पर वहां के कर्मचारियों ने ताली बजाकर भारतीय बचाव दल का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद भारत पहुंचने पर गाजियाबाद में अधिकारियों ने NDRF की टीम के सदस्यों का स्वागत किया.
तुर्की में ऑपरेशन दोस्त को अंजाम देने के बाद एक टीम आज वापस आई है. जो गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन पहुंची है, जहां उनका मेडिकल होगा. उसके बाद लंच करने के बाद वे घर जाएंगे. वहीं दूसरी टीम आज शाम को आएगी और तीसरी टीम कल वापस आएगी.
एनडीआरएफ की 47 सदस्यीय टीम डॉग स्क्वायड के सदस्य रेम्बो और हनी के साथ भूकंप प्रभावित तुर्की में 10 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद आज भारत लौटी है. तुर्की-सीरिया (Turkey-Syria Earthquake) में आए भूकंप में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भूकंप के बाद तुर्की की मदद के लिए दुनियाभर के तमाम देशों ने हाथ बढ़ाए थे.तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में तबाही मचाने वाले भूकंप (Earthquake) से मरने वालों (Death Toll) की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी शुक्रवार को यह आंकड़ा 41,000 के पार हो गया. अकेले तुर्की में 38,044 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.
भूकंप के बाद भारत समेत दुनिया भर के देश तुर्की की मदद के लिए आगे आए हैं. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने शुक्रवार को मानवीय संकट को दूर करने के लिए 100 करोड़ डॉलर की मदद की अपील की है.