SHO ने अपने चहेते पुलिसकर्मियों को बीट पर वापस लगा दिया था,SHO हुआ लाइन हाजिर, मामला दिल्ली के सदर बाजार थाने का।

नई दिल्ली : सदर बाजार थाने के SHO (ACP) ने अपने चहेते 12 पुलिसवालों की बीट बचाने के चक्कर में अपनी कुर्सी ही गंवा दी है। क्योंकि अब SHO को ही लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह सान्ध्य टाइम्स की खबर का असर है।
दरअसल सदर बाजार में बेकाबू भीड़ का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद खुली थी। लापरवाही बरतने के चलते थाने की दो बीट में तैनात 12 पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया गया था।

हालांकि, SHO ने कुछ ही घंटों में अपने पुलिसवालों की थाने में वापसी करवा ली थी। आला अधिकारियों ने उन्हें दूसरा काम देने के दिशानिर्देश दिए थे। मगर SHO ने उन्हें वापस उसी बीट पर लगा दिया था। इस खबर को सान्ध्य टाइम्स ने 21 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से छापा गया था। जिसके बाद थाने में खलबली मच गई थी। अधिकारियों ने पता किया तो पुलिसवालों को उसी बीट पर लगाने की बात सही पाई गई। जिसके चलते कल SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया।

बता दें कि पिछले हफ्ते सदर बाजार में बेकाबू भीड़ का विडियो वायरल होने के बाद शनिवार शाम 7:36 बजे सदर बाजार की बीट नंबर-1 में तैनात एक एएसआई, तीन हेड कॉन्स्टेबल, तीन कॉन्स्टेबल और बीट नंबर-2 में तैनात एक एएसआई, दो हेड कॉन्स्टेबल, दो कॉन्स्टेबल को डीसीपी नॉर्थ के आदेश पर लाइन हाजिर किया गया था। मगर उसी रात 11:25 बजे इन सभी पुलिसवालों को वापस सदर बाजार थाने में तैनात कर दिया गया था।

हालांकि, डीसीपी की शर्तें थी कि ये आदेश अनुसार ड्यूटी करेंगे, जो ड्यूटी बताई जाएगी वो ही ड्यूटी करेंगे। मगर सान्ध्य टाइम्स संवाददाता को थाने में तैनात पुलिस सूत्र ने जानकारी दी थी कि डीसीपी के निर्देशों की अनदेखी कर इन पुलिसवालों को वापस उसी बीट पर लगा दिया गया है। जिसके चलते थाने के पुलिसकर्मी दो धड़ों में बंट गए थे। एक धड़ा इन पुलिसकर्मियों की बहाली से खुश है, जबकि दूसरा धड़ा नाराज था।

सूत्र का कहना है कि पुलिस अधिकारी SHO से काफी नाराज थे। क्योंकि थाने की बातें मीडिया में लीक हो गई थीं। थाने में फूट पड़ने की बात तो मीडिया तक आई ही, साथ ही जनरल डायरी की जानकारी भी फोटो के साथ मीडिया में पहुंच गई थी। यही नहीं मार्केट असोसिएशन के पदाधिकारी भी SHO के खिलाफ थे। उन्होंने भी आला अधिकारियों को SHO के खिलाफ शिकायत की हुई थीं। अब फिलहाल थाने में चर्चा यह है कि पहले लाइन हाजिर हुए 12 पुलिसवालों की तरह SHO की थाने में वापसी होगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *