झज्जर
लेबर ठेकेदार से जबरदस्ती ठेकेदारी के काम में अपना हिस्सा डालने व अवैध वसूली की नियत से धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी के एरिया से उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विकास निवासी गौतम बुधनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत तत्परता से कार्यवाही करते हुए जोर जबरदस्ती करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी की दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी झाड़ली के एरिया से वांछित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ हनुमान निवासी झाड़ली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।