बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी एचएल सिटी बहादुरगढ़ सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद यासिर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी की एक टीम द्वारा अवैध हथियार दो देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम चौकी के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकौड़ा चौक नयागांव के एरिया से पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो देसी पिस्तौल बरामद ह
हुए। अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित उर्फ सागर पुत्र दर्शनपाल निवासी आसौदा टोडरान के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।