आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को

आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है. आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा.

जिसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. शेड्यूल जारी होने के बाद से ही सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. अपने पहले मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस सीएसके भी तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन मंगलवार को एमएस धोनी के आईपीएल करियर को लेकर ऐसी खबर सामने आई जिससे फैंस का दिल टूट सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2023 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा. खबरें हैं कि वह आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. एक अधिकारी ने एमएस धोनी से रिलेटेड जो जानकारी दी है, उससे तो यही लग रहा है कि वह फैंस का दिल तोड़ने वाले हैं. एक ऑफिसर ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि अगर सीएसके  प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो धोनी 14 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स  के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. अधिकारी ने यह भी साफ किया है कि आखिरी फैसला एमएस धोनी को ही लेना है.

अधिकारी के इस बयान के बाद से ही एमएस धोनी  के फैंस के लिए शॉकिंग हो सकता है. क्योंकि वह हमेशा से ही कोई भी बड़ा फैसला अचानक लेते हैं. अगर वह इस सीजन में आईपीएल से भी संन्यास लेते हैं तो फैंस के लिए एक बार फिर बड़ा सरप्राइज होगा. उनका आईपीएल करियर इतना शानदार रहा है कि हर नया कप्तान उनसे सीखने की कोशिश करता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे सफल टीमें में से एक बनाया. उन्होंने सीएसके को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाया सबसे ज्यादा अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफलता हासिल की.

आईपीएल 2023  का 61वां मैच रविवार 14 मई को चेन्नई के चेपक स्टेडियम  में सीएसके केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में असफल होती है तो संभवत: एमएस धोनी  का ये आखिरी मैच होगा. चेपक स्टेडियम सीएसके का होम ग्राउंड है. आईपीएल के पहले सीजन से ही धोनी इस ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में उनका प्रदर्शन की बात करें तो चेपक स्टेडियम में धोनी ने 48 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान 44 की औसत 143 की स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 1363 रन निकला है. अब देखना है कि क्या उनका 14 मई को आखिरी आईपीएल मैच होगा या फिर नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *