भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के सिलसिले में गायक समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.अभिनेत्री के संदिग्ध हालत में होटल के एक कमरे में मृत पाए जाने के बाद गायक समर सिंह और एक अन्य के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और वाराणसी के उनके समकक्षों ने एक संयुक्त अभियान के तहत गुरुवार को रात गायक को गिरफ्तार किया.
गाजियाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल ने कहा कि वाराणसी आयुक्तालय के सारनाथ थाने का एक दल गुरुवार की देर रात गाजियाबाद पहुंचा. उन्होंने समर सिंह को चार्म्स कैसल से पकड़ने में गाजियाबाद पुलिस की मदद मांगी. पुलिस उपायुक्त ने शुक्रवार की सुबह कहा कि आरोपी को गाजियाबाद अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है. वाराणसी पुलिस ने उसके ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध किया है.
आरोपी को वाराणसी पुलिस टीम द्वारा ट्रांजिट रिमांड के लिए गाजियाबाद की कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से वाराणसी पुलिस को आरोपी समर सिंह की 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई. आरोपी समर सिंह को पुलिस अब वाराणसी की कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था. इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं.