आगामी दिनों में पूरी दिल्ली में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा – राजकुमार आनंद

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने श्रम विभाग समेत रोजगार, भूमि और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से उपरोक्त तीनों विभागों के कामकाज का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जन कल्याण में काम करने के लिए  प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद को तीन नए विभाग श्रम, रोजगार, भूमि और भवन की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी दी गई है। 

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने अधिकारियों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत व्यौरा लिया। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि आने वाले दिनों में इन विभागों के जरिये जनकल्याण के और कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में श्रमिकों के लिए जो योजनाएं चल रही है, उसकी व्यापकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कोशिश होगी कि विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं को रफ्तार दी जाए ताकि तय समय पर श्रमिकों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

मंत्री राजकुमार आनंद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन के लिए पूरी दिल्ली में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *