कंपनी के कर्मचारियों को यातायात नियमों की पालना करने बारे किया जागरूक

बहादुरगढ़

गांव कसार में स्थित सोमानी कंपनी के कर्मचारियों को यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों, युवाओं व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने वाले विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों, युवाओं तथा आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गांव कसार में स्थित एक कंपनी सोमानी में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात समन्वयक सत प्रकाश व आरएसओ की टीम द्वारा कर्मचारियों को जागरूक किया गया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि वाहन को हमेशा धीमी गति और अपनी तय सीमा में ही चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें और ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं। गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। रात के समय अंधेरा होता है, इसलिए इंडिकेटर और अपनी गाड़ी के आगे पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगानी चाहिए। जिससे कि सड़क दुर्घटना न हो और यात्रा भी सुरक्षित हो। दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटना की संभावना ना के बराबर होती है। किसी भी तरह की परेशानी अथवा सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *