जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं : डीसी

विशेष संवाददाता चिमन लाल

स्वच्छता को लेकर चलेगा विशेष अभियान, हर वार्ड के लिए नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी

झज्जर

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ नागरिकों को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मुख्यमंत्री के समक्ष जानकारी रखी। मुख्यमंत्री की वीसी उपरांत डीसी ने अधिकारियों को सरकार की प्राथमिकताओं को तय समय सीमा में अमलीजामा पहनाने के लिए निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि धरातल पर बदलाव नजर आना चाहिए और नागरिकों को यह अनुभव होना चाहिए कि शासन-प्रशासन सेवक के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला स्तर पर नागरिक अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 17 सितंबर की समय सीमा तय की है। अस्पताल में स्टाफ, चिकित्सा उपकरण, दवाईयों, स्वच्छता आदि पर विशेष फोकस रखा गया है। डीसी ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होनी चाहिए, प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देना सरकार का ध्येय है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में जो भी सुधार की जरूरत है वह कार्य 15 सितंबर तक हर हाल में पूरा होना चाहिए। इसके लिए सरकार की ओर से बजटीय प्रावधान कर दिया गया है।

हर वार्ड में नियुक्त होंगे स्वच्छता नोडल अधिकारी

डीसी ने कहा कि बरसात के मौसम के कारण स्वच्छता कार्य में कुछ ढिलाई चल रही है। अब बरसात का मौसम भी जाने वाला है, इसलिए स्वच्छता कार्य को मिशन मोड में शुरू करना है। इसके लिए सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है। शहरी क्षेत्र के हर वार्ड के लिए एक स्वच्छता नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है, जो उक्त वार्ड की स्वच्छता के कार्य को देखेगा, पार्क आदि में सुविधाओं का जायजा लेगा और नागरिकों से स्वच्छता कार्य में भागीदारी करने और सहयोगी बनने का आह्वान करेगा। स्वच्छता कार्य को मिशन मोड में करने के लिए सरकार की ओर से 11 सप्ताह का विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा।

बिजली, पानी, शिक्षा , स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष फोकस

डीसी ने कहा कि सरकार की निर्धारित की गई अवधि अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति, तय की गई निर्धारित मात्रा में शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शिक्षा व स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं और स्वच्छता पर विशेष फोकस करना है। सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को इन सेवाओं व सुविधाओं में किसी प्रकार की अड़चन न हो, बल्कि अच्छी गुणवत्ता के साथ आपूर्ति और सेवाएं मिलें। बैठक में एडीसी जगनिवास सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *