तीन आरोपी गिरफ्तार, छीनी हुई वैगनआर गाड़ी बरामद
डीएसपी अरविंद दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी पकड़े गए आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी
बहादुरगढ़:
ओला कैब की गाड़ी को छिनने की वारदात के संबंध में मिली सूचना पर झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए चंद ही घंटों में गाड़ी छिनने की अनसुलझी वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई है। बहादुरगढ़ से बुक करके लाई गई वैगनआर गाड़ी को बीती 21 मई की रात को थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से छीनने की वारदात को सुलझाते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छीनी हुई वैगनआर गाड़ी बरामद की गई है। विशेष रूप से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी एचएल सिटी बहादुरगढ़ सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त वारदात के तीन आरोपियों को काबू किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में गाड़ी छीनने की उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। 23 मई 2023 को थाना सदर बहादुरगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ के पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि योजना बनाकर साजिश के तहत ओला कैब की एक गाड़ी को बुक करके किराए पर ले जाकर आरोपियों ने थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र से छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। उपरोक्त वारदात को चंद ही घंटों में सुलझाते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस की टीम ने उपरोक्त वारदात की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को बहादुरगढ़ से तथा एक आरोपी को गांव सौलधा थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र से काबू किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीनी हुई वैगनआर गाड़ी बरामद करने में सफलता हासिल की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन पुत्र भूप सिंह, प्रमोद पुत्र सतबीर तथा इशांत पुत्र जसजीत सिंह निवासी गांव सौलधा जिला झज्जर के तौर पर की गई ।
उन्होंने बताया कि गाड़ी छीनने व लूटपाट की उपरोक्त वारदात के संबंध में संजय निवासी कराला दिल्ली ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसने अपनी वैगनआर गाड़ी ओला में लगा रखी है। वह 21 मई 2023 की रात को बुकिंग पर अपनी गाड़ी को बहादुरगढ़ लाया था। उसने ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ के नीचे से दो लड़कों ने गाड़ी को बुक करके बहादुरगढ़ से नजफगढ़ के लिए चलने को कहा। उन लड़कों ने दिचाउ के एरिया से एक ओर लड़के को गाड़ी में बैठाया। फिर वह उसे वापिस बहादुरगढ़ ले आए। इनमें से एक लड़का आगे बैठा था व दो लड़के पीछे की सीट पर बैठे थे। उन लड़कों के कहने पर वह पहले बस स्टैंड बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर गए। फिर वह गाड़ी को लेकर गांव लोवा खुर्द की तरफ चल पड़े। तीनों लड़के गाड़ी को गांव लोवा माजरा के सुनसान खेतों में ले गए। गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे लड़कों ने उसके सिर पर लोहे की कोई चीज मारी और दोनों लड़कों ने उसके साथ मारपीट की। उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसकी गाड़ी को छीनकर भाग गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि गाड़ी छीनने की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा मामले की गहनता व तत्परता से कार्रवाई करके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशानिर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार उपरोक्त वारदात पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू करके वारदात में छीनी हुई गाड़ी बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी एचएल सिटी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने उपरोक्त वारदात की सूचना पर तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू करने में सफलता हासिल की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में योजना बनाकर साजिश के तहत ओला की एक वैगनआर गाड़ी को छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनो को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।