आरोपियों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से चुराई हुई 04 मोटरसाइकिलें बरामद
बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। मोटरसाइकिल चोर गिरोह में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को काबु करने में कामयाबी हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 04 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर अंकुश लगाने तथा चोरी व अन्य अपराधिक वारदातों के दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो आरोपी को काबू किया गया है। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा हुआ। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई गंभीरता से शुरू की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बहादुरगढ़ क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की अलग-अलग 04 वारदातों के संबंध में जानकारी मिली। गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरीशुदा 04 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।