नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झण्डेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन माँ भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा देवी की पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l माँ चंद्रघंटा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं l
झणडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल तथा देश विदेश के टी.वी. चैनलों के प्रतिनिधि इस महोत्सव का सीधा प्रसारण करते हैं जिसे देश विदेश मैं रहने वाले करोड़ो भक्त अपने घर मे बैठे टेलीविज़न द्वारा माँ झंडेवाली के दर्शन करते हैं l प्रिंट मीडिया द्वारा भी प्रतिदिन कार्यक्रमों की गतिविधियो की सूचना समाचार पत्रों मे चित्रों सहित छापी जाती है l इस का पूरा प्रबंधन मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग के सेवादारों द्वारा किया जाता हैं l
भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में डिस्पेंसरी और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है l डिस्पेंसरी मे एलोपेथी, होम्योपैथी, प्राकृतिक एंव आयुर्वेदिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई हैं l
हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर आने वाली माता बहनो के लिए मेहंदी लगाने की निःशुल्क व्यवस्था दो स्थानो पर प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक की गई है।
प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया जाता है l
कल चौथे दिन माँ के चौथे स्वरूप माँ कुषमांडा देवी की पूजा – अर्चना की जायेगी