पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 05 दिन के पुलिस रिमांड पर
बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए आर्थिक अपराध जांच शाखा झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि अरुण कुमार कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि किसी ने नगर परिषद बहादुरगढ़ के आईडीबीआई बैंक के खाते से कई फर्जी चैको द्वारा लाखों रुपए का फ्रॉड किया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल तथा दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी बेरी नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद बहादुरगढ़ के खाते से हुई धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार एसआईटी प्रभारी डीएसपी नरेश कुमार के मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध जांच शाखा झज्जर की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से छानबीन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस की द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी को सुरत गुजरात से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सत्यम पुत्र रामानंद निवासी सौन्डीहा जिला नालंदा (बिहार) के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी को संबंधित क्षेत्र की स्थानीय अदालत में पेश करके 04 दिन के राहदारी रिमांड पर लिया गया। राहदारी रिमांड पर लेकर आरोपी को बहादुरगढ़ लाया गया।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।