वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
24 किलो 20 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद
बहादुरगढ़
सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थों का अवैध धंधा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का और उसकी पत्नी जिनके साथ एक बच्चा है जो नशीला पदार्थ लिए हुए नया बस स्टैंड के सामने सेक्टर 9 ए पार्क के पास खड़े हैं। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त पुरुष और महिला दिखाई दिए। दोनों को शक की बिनाह पर काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियो के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए महिला मुख्य सिपाही व सहायक उप निरीक्षक द्वारा उपरोक्त की तलाशी ली गई तो महिला के ट्रॉली बैग से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 12 किलो 100 ग्राम पाया गया। वहीं आरोपी कृष्णा मुरारी निवासी बिहार हाल किराएदार छतरपुर दिल्ली के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसे 11 किलो 920 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं आरोपी कृष्ण को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।