झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया है। सीआईए स्टाफ वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुऐ सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधों पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की सीआईए में तैनात सहायत उप निरीक्षक तेनसिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नाहरा नाहरी रोड लाइनपार बहादुरगढ़ के एरियस से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 4.96 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान अजमेर निवासी निंदाना जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।