मेरठ–मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के बीरू कुआं स्थित जय जय सीता राम मंदिर से भगवान बजरंगबली की 14वीं शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकल गई हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में यह शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
हनुमान जी की शोभायात्रा का उद्घाटन भाजपा नेता पियूष शास्त्री,दीपक शर्मा,अंकुर गोयल और संदीप रेवड़ी पार्षद ने किया ।दुनिया चले न श्रीराम के बिना और राम जी चले न हनुमान के बिना भजन पर श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया। शोभायात्रा में गणेश जी का डोला, अखाड़ा,2 बैंड, 15 झांकियां, काली का अखाड़ा, अयोध्या में बने राम मंदिर और केदारनाथ की झांकी का मनमोहक दृश्य भी शोभायात्रा में दिखाई दिया। यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब आदि प्रांतों की झांकियाें ने सबका मनमोह लिया। शोभायात्रा वीरू कुआं से प्रारंभ होकर सब्जी बाजार, खत्रियों का चौक,जातिवाड़ा,नवीन बाजार, बुढ़ाना गेट,पुरानी तहसील,गुजरी बाजार,सराफा बाजार, लाला का बाजार,शीश महल,बाबा खाकी आदि स्थानों से भ्रमण करती हुई वापस मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में प्रधान अमित कौशिक,महामंत्री सौरभ कौशिक, कोषाध्यक्ष अर्णव शर्मा,संयोजक आशीष कंसल, आदि का सहयोग रहा।