मोस्टवांटेड 25000 रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ने वाले भिवानी पुलिस के तीन जवानों को आईजी राकेश कुमार आर्य ने ईनाम सहित प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

मोस्ट वांटेड दोषियों को पकड़ने वाले जवानों को सम्मानित करने के संबंध में रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे। वांछित, अति वांछित आरोपियों/दोषियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक के आदेशों की पालना करते हुए भिवानी पुलिस के तीन जवानों ने बीते दिनों हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक अति वांछित इनामी बदमाश को काबू किया था।

भिवानी में दर्ज आपराधिक मामले के अति वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया गया था। विशेष रूप से वांछित, अतिवांछित दोषियों/आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की गई पीओ स्टाफ भिवानी की टीम द्वारा मोस्टवांटेड बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई थी। अति वांछित आरोपी को पकड़ने वाली टीम को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय ड्यूटी को देखते हुए सम्मानित किया गया है। अति वांछित 25000 रुपए के इनामी आरोपी को पकड़ने वाले भिवानी पुलिस के 03 जवानों उप निरीक्षक सतीश कुमार, मुख्य सिपाही संदीप कुमार व मुख्य सिपाही अमित कुमार को इनाम सहित प्रशंसा पत्र देकर रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने सम्मानित किया। पीओ स्टाफ भिवानी के प्रभारी सहित तीनों जवानों को अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी व तन्मयता से करने पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। मंगलवार को आईजी श्री राकेश कुमार आर्य के कर कमलों द्वारा इनाम सहित प्रशंसा पत्र देते हुए जवानों को सम्मानित किया गया।

रेंज कार्यालय रोहतक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि भिवानी पुलिस की पीओ स्टाफ की टीम को जिला में अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में अपने सभी कर्तव्य और कार्यों को समर्पित भाव से करने पर सम्मानित गया। एन्टी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ भिवानी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर थाना भिवानी में वर्ष 2006 में दर्ज आपराधिक मुकदमे में पिछले करीब 16 साल से फरार आरोपी अश्विनी कुमार पुत्र नरेश निवासी ढाणी सरोगियान जिला भिवानी को गिरफ्तार किया। आरोपी इस मामले में कोर्ट से वर्ष 2007 में भगोड़ा घोषित हुआ था। उपरोक्त सभी कर्मचारियों को पुरी मेहनत से अपनी ड्यूटी को निष्ठा पूर्वक एवं सूझबूझ से करके सराहनीय कार्य करने पर इनाम सहित प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट एवं सराहनीय ड्यूटी करने वाले सम्मानित किए गए पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए आईजी राकेश कुमार आर्य द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *