बिछड़ों को अपनों से मिलाने व बचपन को बचाने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान सफलतापूर्वक लगातार जारी: राकेश कुमार आर्य, आईजी रोहतक रेंज
रोहतक:
पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में चलाया जा रहा विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल सफलतापूर्वक लगातार जारी है। रोहतक रेंज के अंतर्गत जिला रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी में किसी भी कारण से अपनों से बिछड़े एवं गुमशुदा को तलाश कर उनके स्वजनों से मिलाने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत रोहतक रेंज की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा अप्रैल माह में बीते करीब 20 दिन के दौरान 51 नाबालिग बच्चों सहित 159 व्यक्तियों को सकुशल बरामद करके उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। रेंज में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अप्रैल माह में किये गए कार्यों एवं अपनों से बिछड़े को मिलाने में मिली सफलता बारे समीक्षा की गई। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वार्षिक कम्पेन कैलेंडर की अनुपालना में रोहतक रेंज में इस माह ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है।
आईजी राकेश कुमार आर्य ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत रोहतक रेंज पुलिस द्वारा अनेक बच्चों व बड़ों को बरामद करके सकुशल उनके परिजनों से मिलाया गया है। रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए बीते करीब 20 दिनों के अन्दर 159 बच्चों/व्यस्कों को तलाश कर उनके परिवारों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। जो किसी कारण से अपनों से बिछड़ गए थे। गुमशुदा को तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत रोहतक पुलिस द्वारा 38, झज्जर पुलिस द्वारा 25, भिवानी पुलिस द्वारा 63 तथा चरखी दादरी पुलिस द्वारा 33 बच्चों/व्यस्को को रेस्कयू किया गया है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए गए 159 व्यक्तियों में 51 नाबालिग बच्चे शामिल है। विभिन्न स्थानों से बरामद नाबालिग बच्चों में 37 लड़के तथा 14 लड़कियां हैं।बच्चों के परिजनों को भविष्य़ में सावधानी बरतने बारे परामर्श देते हुए बरामद बच्चों को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। नाबालिक बच्चों में रोहतक से 05 जिनमें 02 लड़के व 03 लड़कियां, चरखी दादरी से 08 जिनमे 05 लड़के व 03 लड़कियां, भिवानी से 27 जिनमे 24 लड़के व 03 लड़कियां तथा झज्जर से 11 जिनमें 06 लड़के व 05 लड़कियों को सकुशल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गहनता से कार्रवाई करते हुए लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से करीब 06 वर्ष पूर्व लापता हुए एक महिला सहित दो बच्चों को झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा कोलकाता पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। वही करीब 03 वर्ष बाद सऊदी अरब से 05 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा जिला अजमेर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति संदेहजनक परिस्थितियों में लापता हो गया था। मानसिक रूप से कमजोर एवं 50 दिन से लापता व्यक्ति को थाना माछरौली (झज्जर) की टीम द्वारा सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन स्माइल लापता बच्चों/वयस्कों का पता लगाने और उन्हें सुरक्षित उनके परिवार जनों को सौंपने का अभियान है। इस अभियान के तहत लगातार एक महीने तक गुमशुदा को तलाशने के लिए गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा लापता बच्चों/वयस्को को तलाश कर उनकी पहचान कर, उन्हें रेस्क्यू करके उनके परिवारों से मिलाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस ऑपरेशन के तहत और अधिक तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।