वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर: संजय राठी


पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहे चौधरी, ट्रेड यूनियन आंदोलन में निभाई अहम भूमिका
रोहतक, 26 मार्च। मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने अनूप चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अनूप चौधरी का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वे निडर पत्रकारिता के प्रतीक थे, जिन्होंने पत्रकारों के अधिकारों और हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया।
“वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी के निधन से पत्रकारिता जगत को गहरा आघात पहुंचा है। अनूप चौधरी का मंगलवार शाम चंडीगढ़ पीजीआई में हार्ट फेल होने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार, 27 मार्च को रोहतक में किया जाएगा।
फरीदाबाद निवासी अनूप चौधरी ने पत्रकारिता के साथ-साथ पत्रकार हितों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने ट्रेड यूनियन आंदोलन को मजबूती दी और पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए कई संघर्ष किए। उनकी निष्पक्ष लेखनी और साहसिक विचारधारा हमेशा याद की जाएगी।
संजय राठी ने कहा कि “अनूप चौधरी न केवल एक सशक्त पत्रकार थे, बल्कि पत्रकारिता के सम्मान और स्वतंत्रता के लिए समर्पित योद्धा भी थे। उन्होंने हमेशा सच के पक्ष में खड़े होकर निर्भीक पत्रकारिता का परिचय दिया। उनका जाना एक युग का अंत है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।”
पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अनूप चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *