अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करें: शमशेर सिंह दहिया, डीएसपी झज्जर
झज्जर
साइबर अपराध से सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में एम आर स्कूल हसनपुर में थाना प्रबंधक सदर झज्जर की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गांव हसनपुर में स्थित स्कूल में आयोजित जागरूकता प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर क्राइम तथा यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। डीएसपी झज्जर श्री शमशेर सिंह की मुख्य मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने तथा ऑनलाइन साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को यातायात नियमों व साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों तथा यातायात नियमों की पालना करने के प्रति सजग करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात समन्वयक झज्जर की टीम द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर डीएसपी झज्जर श्री शमशेर सिंह दहिया, थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदर पाल व स्कूल के स्टाफ की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा सैल के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार तथा यातायात समन्वयक सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।
डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने जानकारी देते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा साइबर अपराध से बचाव के तरीकों बारे विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या OTP इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें, किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करे, OLX पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करे, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने कहा गया कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने के साथ-साथ यातायात नियमों की पालना करने बारे भी जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद रहे। साइबर क्राइम से सुरक्षा तथा यातायात नियमों की पालना करने के प्रति विद्यार्थियों व आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।