विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर, पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा श्री हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रोहतक पुलिस द्वारा विशेष नाकाबन्दी कर गहनता से वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान नाकाबन्दी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए है। विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने 15 चालान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के किए गए। रोहतक पुलिस का मकसद वाहन चालकों में यातायात नियमों का पालना करने की भावना जागृत करना है। ताकि वाहन चालक सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करे। जिससे सड़क पर चलना सुरक्षित हो तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ सके।