शेयर ब्रोकर बनकर धोखाधड़ी से 27 लाख रुपए ऐंठने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 

थाना साइबर क्राइम झज्जर की टीम ने किया आरोपी को सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार

पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 07 दिन के पुलिस रिमांड पर

झज्जर

शेयर ब्रोकर बनकर एक महिला से विभिन्न कंपनियों के शेयर खरीद कर उनसे प्रॉफिट देने का झांसा देकर करीब 2700000 रुपए की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल एक आरोपी को साइबर क्राइम थाना झज्जर की टीम द्वारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। अतिरिक्त थाना प्रबंधक पीएसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना झज्जर की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मोबाइल फोन पर कॉल करके अपने आप को शेयर एजेंट बता कर एक महिला से लाखों रुपए एठने के मामले में वांछित आरोपी को साइबर क्राइम थाना झज्जर की टीम द्वारा सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए अतिरिक्त थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर पीएसआई दीपक कुमार ने बताया कि बेरी निवासी एक महिला की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 11 मई 2023 को थाना साइबर क्राइम झज्जर में धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। ठगी के उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए साइबर क्राइम थाना झज्जर द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सुरत से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है।

                  उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने व साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार व थाना के पर्यवेक्षण अधिकारी एवं डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम थाना की टीम द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई अमल में लाई गई। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके एक आरोपी को सुरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रंगाजी निवासी मोतीपुरा डाबोडा जिला मेहसाना गुजरात के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में धोखाधड़ी से ठगी करने के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे सुरत के स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को तीन दिन के राहदारी रिमांड पर लेकर झज्जर लाया गया। गिरफ्त में आए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। गिरफ्त में आए आरोपी से  धोखाधड़ी करके ठगे गए 27 लाख रुपए पीड़ित शिकायतकर्ता के खाते में डलवाए गए। झांसा देकर धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने के उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *