हत्या व अपहरण के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार

वांछित आरोपी मनेश उर्फ मोनू बाबा को पकड़ने के लिए घोषित किया गया था 5000 रुपए का इनाम

बहादुरगढ़

लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या व अपहरण की वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए हत्या की उपरोक्त वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। हत्या व अपहरण की उपरोक्त वारदात के वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर हत्या व अपहरण की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। अपहरण व हत्या की उपरोक्त वारदात तथा पकड़े गए आरोपी के संबंध में सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा मामले की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को 23 जनवरी 2023 को सूचना मिली थी कि छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति की अज्ञात दोषियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर तत्परता से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर उपरोक्त वारदात के संबंध में जिला फतेहाबाद निवासी एक व्यक्ति की दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में अज्ञात दोषियों के खिलाफ हत्या, अपहरण व छीना झपटी का मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के अति वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मनेश उर्फ मोनू बाबा निवासी टिकरी कलां दिल्ली के तौर पर की गई। उपरोक्त वारदात पर कार्रवाई करके सीआईए की टीम द्वारा छह आरोपियों सोमवीर, नवीन उर्फ कर्मवीर निवासी गांव टिकरी कलां दिल्ली, अमन निवासी गांव बस्ती खेड़ा जिला उन्नाव यूपी, दीपक उर्फ मूसा निवासी बिहार हॉल बाबा हरिदास कॉलोनी टिकरी बॉर्डर दिल्ली, निहाल निवासी जिला शाहजहांपुर यूपी हाल बाबा हरिदास कॉलोनी टिकरी बॉर्डर दिल्ली तथा ललित निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी मनेश से प्राथमिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। वारदात से पूर्व आरोपियों की आपसी विवाद को लेकर आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में कहासुनी हुई थी। आरोपियों ने कहासुनी की रंजिश रखते हुए सूरज निवासी छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके पश्चात आरोपियों ने उसके साथी का अपहरण करके छीनाझपटी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *