विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने बहुअकबरपुर निवासी युवक व उसके दोस्त पर होली वाले दिन हिसार बाईपास रोहतक पर हुए जानलेवा हमले की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि होली वाले दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि हिसार बाईपास पर दो युवकों को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों युवको को ईलाज के लिए दाखिल पीजीआईएमएस रोहतक कराया गया है। गॉव बामडोला जिला झज्जर हाल गॉव बहुअकबरपुर निवासी साहिल की शिकायत के आधार पर थाना शहर रोहतक मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रांरभिक जांच मे सामने आया कि साहिल ट्रांसपोर्ट का काम करता है। ट्रांसपोर्ट के दौरान साहिल की दोस्ती नसीब के साथ हुई थी। साहिल व नसीब दोनो ने मिलकर करीब 6/7 माह पहले एक ट्रक 13 लाख 45 हजार रुपये मे खरीदा था। ट्रक पर 9 लाख रुपये का फाइनेंस बकाया था। साहिल को अपने हिस्से के 2.25 लाख रुपये और देने थे। करीब एक माह पहले साहिल व नसीब के बीच कहासुनी हो गई। दोनो ने गाडी का साझा अलग कर लिया। गाडी नसीब को दे दी। नसीब ने साहिल को 2 लाख रुपये देने थे। नसीब ने साहिल को एक लाख रुपये दे दिये व एक लाख बाद मे देने को कहा। रुपयो को लेकर साहिल व नसीब के बीच विवाद चल रहा था। दिनांक 13.03.2025 को रात के समय साहिल अपने दोस्त के साथ ऑफिस की तरफ जा रहा था। तभी नसीब ने साहिल की तरफ गोली चलाई। गोली साहिल के सिर को छुती हुई निकल गई। साहिल भागने लगा तो उसकी कमर मे गोली लगी। साहिल का दोस्त सौरभ बचाव करने आया तो नसीब व उसके दोस्तो ने सौरभ पर भी गोली चला दी। शोर होने पर नसीब, उसका दोस्त आशीष व अन्य युवक जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ में तैनात स.उप.नि. अमित दलाल द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 07.04.2025 को आरोपी नरेश उर्फ शैम्पू निवासी गॉव खिडवाली को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया की नसीब व साहिल मिलकर ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। दोनों ने करीब 8/9 ट्रक ले रखे थे तथा रायपुर (छत्तीसगढ़) में संजय नाम के ट्रांसपोर्टर के पास लगा रखे थे। ट्रांसपोर्टर संजय साहिल का जानकार था। कुछ समय से साहिल व नसीब के बीच पैसो को लेकर मनमुटाव हो गया। नसीब को शक था कि साहिल संजय ट्रांसपोर्ट के साथ मिलकर ज्यादा कमीशन लिया है। इसी कारण से दोनों ने अलग होकर काम करने का निर्णय किया। लेकिन फिर भी रंजिश बढ़ती गई। दिनांक 13.03.25 को दोनों पक्ष हिसार बाईपास पर आए जहा पर नसीब, नरेश उर्फ शैम्पू व आशीष खत्री हथियार लेकर आये। आशीष खत्री से हथियार लेकर नरेश उर्फ शैम्पू ने दोनों युवकों पर गोली चलाई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। वारदात में शामिल नसीब व आशीष खत्री फरार चल रहे है जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।