कंगना रनौत ने की केदारनाथ धाम की यात्रा

कंगना रनौत ने केदारनाथ पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए । इस साल अक्षय कुमार के बाद यहां पहुंचने वाली वे दूसरी बड़ी बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं ।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर केदारनाथ मंदिर की अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वही एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किए हैं ।

मणिकर्णिका एक्ट्रेस के साथ आरआरआर के राइटर और फेमस डायरेक्टर राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद और कैलाशानंद महाराज भी साथ थे।

केदारनाथ मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत ने कहा- ‘बड़े सौभाग्य से ये दिन देखने को मिला है । उन्होंने हेलिकॉप्टर से ली गई एक क्लिप को भी शेयर किया है।

कंगना रनौत ने ट्विटर पर केदारनाथ दर्शन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । उनके साथ विधायक उमेश कुमार और आरआरआर और इमरजेंसी मूवी के राइटर विजयेंद्र प्रसाद भी थे। उमेश कुमार ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है ।

केदारनाथ मंदिर की अपनी इस जर्नी के लिए एक्ट्रेस ने ट्रेडीशनल ब्लू ड्रेस का ऑप्शन चुना था । वहीं सर्दी से बचने के लिए उन्होंने पिंक बॉम्बर जैकेट भी कैरी की थी ।

कंगना रनौत अपनी इस जर्नी में भक्ति के रंग में डूबी दिखीं, उन्होंने माथे पर चंदन का लेप भी लगाया हुआ था । तस्वीरों के साथ कंगना ने कैप्शन दिया, वह तीर्थ यात्रा करने के लिए भाग्यशाली है। जहां भगवान शिव की दिव्य शक्ति रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *