वैसे तो उत्तर प्रदेश में बिजली की आंख मिचौली आम बात है। घंटो बिजली गुल रहना रोजमर्रा का काम है। वही बात करे गाज़ियाबाद के इंद्रापुरम के आदर्श लेन की तो यहां बिजली का बिल तो स्थानीय नागरिक समय से भरते है। लेकिन यहा पूरी पूरी रात या फिर दिन में भी बिजली घंटो गायब रहती हैं। यही नहीं बिजली कभी काफी कम वोल्टेज से तो कभी काफी तेज वोल्टेज से आती है जिससे यहाँ के लोगो के घरों के इलेट्रिक उपकरण आए दिन खराब होते रहते । यहां की आरडब्ल्यूए के महामंत्री रमाकांत खंडेलवाल ने बताया की इन्ही सब समस्याओं से ग्रस्त होकर हमने दिनाक 22 मई की सुबह 9 बजे स्थानीय लोगो की बिजली संबंधित समस्या को लेकर एक जनरल मीटिंग रखी और क्षेत्र की पूर्व निगम पार्षद मंजुला गुप्ता को आमंत्रित किया और उनके समक्ष अपनी समस्या रखी । पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता को आदर्श लेन में बुलाकर बिजली की वोल्टेज खासकर रात को फ्लैकचुएशन की समस्या के बारे में अवगत कराया था तथा शिकायत पत्र बिजली विभाग के नाम उन को दिया । लोगो की समस्या सुन मंजुला गुप्ता ने तुरंत SDO को व्हाट्स ऐप पर सूचना दी तथा उन्होंने कहा की हार्ड कॉपी वो खुद देकर आएंगी। साथ ही उन्होंने 7 दिन में शिकायत दूर होने का आश्वासन दिया । आगे रमाकांत खंडेलवाल ने बताया की हमने वर्तमान पार्षद से भी उपरोक्त समस्या को लेकर बात की थी लेकिन उन्होंने कोई ठोस आश्वासन नही दिया और हम उनकी बात से संतुष्ट नहीं थे। अब देखना ये है कि योगी राज में जबरदस्त गर्मी में आम जनता को बिजली ना होने की समस्या से कब निजात मिलती है। क्या बिजली विभाग आदर्श लेन शक्ति खंड 4 इंद्रापुरम के लोगो को चैन की नीद सोने भी देगा या नही। आखिर कब मिलेगी बिजली के गायब होने से निजात।
Related Posts

टिकट कटा तो भाजपा नेता दीपक सैनी ने की जहर खाकर दी जान, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगा था
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव:मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध…

आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह गिरफ्तार
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के सिलसिले में गायक समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों…

मेरठ: हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
मेरठ–मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के बीरू कुआं स्थित जय जय सीता राम मंदिर से भगवान बजरंगबली की 14वीं शोभायात्रा…